OROP को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहाँ एक ओर OROP की मांग को लेकर एक पूर्व सैनिक ने आत्महत्या कर ली, वहीँ अब उसके बाद शुरू हुई सियासत आरोप-प्रत्यारोप पर आकर टिक गई है. सैनिक के परिजनों को एक करोड़ रूपये और सरकारी नौकरी देने की घोषणा के साथ ही दिल्ली के सीएम ने इसे नया मोड़ दे दिया. साथ ही उन्होंने शहीद का दर्जा भी देने की बात की.

इसके उलट हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि शहीद बॉर्डर पर जान देने वाले होते हैं. वो शहीद नही कहे जा सकते जो अपने व्यक्तिगत कारणों से आत्महत्या कर लें.

और पढ़ें: OROP पर पूर्व फौजियों ने किया सरकार का समर्थन, बोला केजरीवाल पर हमला!

राहुल गाँधी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर OROP को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया. लेकिन अब बीजेपी ने राहुल गाँधी ने खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

दिल्ली बीजेपी ने राहुल गाँधी पर हमला बोला है. बीजेपी ने कहा है कि –

  • राहुल गाँधी बताएं कि उनकी मम्मी और दादी ने OROP के लिए क्या किया?
  • पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने क्या किया?
  • बीजेपी का कहना है कि OROP के मुद्दे पर गन्दी राजनीति हो रही है.
  • आप और कांग्रेस राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे हैं.

आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने लगभग 44 सालों से अटके हुए OROP को लागू किया. जिसका प्रचार भी बीजेपी ने खूब किया. लेकिन अब पूर्व सैनिक की हत्या ने बीजेपी और OROP की नीतियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बीजेपी पर लगातार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस झूठ बोलने का आरोप लगा रही है. दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने बीजेपी और पीएम मोदी को इस आत्महत्या के लिए सीधे पर दोषी कहा है.

और पढ़ें: पूर्व सैनिक के परिजनों को सीएम केजरीवाल के किया एक करोड़ देने का ऐलान!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें