केंद्र में मोदी सरकार के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आज शाम दिल्ली में एक मेगा शो का आयोजन किया गया है। इस प्रोग्राम को अभिनेता आर. माधवन होस्ट करेंगे।
गिनाई जाएँगी सरकार की उपलब्धियां:
- केंद्र में मोदी सरकार के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में दिल्ली में इंडिया गेट पर एक मंगो शो का आयोजन किया गया है।
- यह आयोजन शाम 5 बजे से शुरू होगा और करीब 5 घंटे चलेगा।
- प्रोग्राम को अभिनेता आर.माधवन होस्ट करेंगे।
- माधवन से पहले अमिताभ बच्चन के होस्ट करने की खबरे थी, लेकिन वे सिर्फ ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की प्रेजेंटेशन ही देंगे।
- दूरदर्शन इस प्रोग्राम का सजीव प्रसारण करेगा जिसके लिए करीब 20 उच्च तकनीक से युक्त कैमरे लगाये जायेंगे।
- मेगा शो में अभिनेता अनिल कपूर, प्रियंका चोपड़ा, रवीना टंडन और विद्या बालन भी शिरकत करेंगे।
- ‘स्वच्छ भारत अभियान’, ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन’ सरकारी योजनाओं पर खास प्रेजेंटेशन दी जाएगी।
- कार्यक्रम में किसी भी बॉलीवुड अभिनेता का परफोर्मेंस नहीं कराया जायेगा।
- इसके साथ ही शिरकत कर रहे सभी अभिनेताओं को किसी भी प्रकार की कोई पेमेंट नहीं दी जा रही है।
- इसके अलावा गायक कैलाश खेर और इंडियन आइडल के चाइल्ड आर्टिस्ट नाहिद स्पेशल परफोर्मेंस दे सकते हैं।