भारतीय जनता पार्टी की आज राजधानी दिल्ली में संसदीय बैठक चल रही है. इस बैठक में पार्टी के कई दिग्गज शामिल हुए हैं साथ ही कई अहम मुद्दों पर आज चर्चाएँ की जानी हैं. बता दें कि विधानसभा चुनावों के बाद यह पार्टी की तीसरी बैठक है. इससे पहले हुई बैठकों में चुनाव के बाद मंत्रालयों को निर्धारित किये जाने, साथ ही हाल ही में स्वीकृत हुए वस्तु एवं सेवा कर आदि मुद्दों से जुड़ी बैठक हुई हैं. जिसके बाद आज की इस बैठक में भी कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है.
पूर्व वायुसेना अफसर कुलभूषण जाधव के मुद्दे पर हो सकती है चर्चा :
- पाकिस्तान द्वारा बीते दिन एक ऐलान किया गया था जिसके तहत उन्होंने एक सज़ा सुनाई थी.
- बता दें कि यह सज़ा उन्होंने भारत के पूर्व वायुसेना अफसर रहे कुलभूषण जाधव को सुनाई है.
- पकिस्तान के अनुसार जाधव भारतीय सेना रॉ के इनफॉर्मर रहे हैं साथ ही उनपर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान की ख़बरें भारत तक पहुंचाई हैं.
- आपको बता दें कि जाधव को 2016 में पाकिस्तान से सटे बलूचिस्तान में गिरफ्तार किया गया था.
- जिसके बाद उनपर पाकिस्तान के सेना न्यायालय में मामला चल रहा है.
- बता दें कि पाकिस्तान द्वारा इस मामले पर अब जाधव को दोषी पाते हुए मौत की सज़ा सुनाई गयी है.
- हालाँकि भारतीय अफसरों के अनुसार पाकिस्तान के पास जाधव के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं.
- जिसके बाद आज कांग्रेस द्वारा जाधव का मुद्दा लोकसभा में उठाया जाना है.
- इसे देखते हुए माना जा रहा है कि बीजेपी द्वारा संसदीय बैठक बुलाई गयी है.
- अब देखना यह है कि इस संसदीया बैठक के बाद जाधव के पक्ष में कोई फैसला आता है या नहीं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें