आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पीएम नरेंद्र मोदी को नोटबंदी के विरोध में उन्हीं के संसदीय क्षेत्र में घेरने के तैयारी में है। बुधवार को वह वाराणसी में नोटबंदी के खिलाफ जनसभा आयोजित करेंगे।
नोटबंदी के खिलाफ केजरीवाल की जंग:
- केजरीवाल नोटबंदी को पहले ही 8 लाख करोड़ रूपये का घोटला बता चुके है।
- उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी अपने दोस्तों को नोटबंदी से पहले ही आगाह कर चुकी थी।
- नोटबंदी के नाम पर देश में बड़ा घोटला हुआ है।
- अरविंद केजरीवाल ने 1 दिसंबर को यूपी के मेरठ में इस फैसले के खिलाफ आवाज उठाई।
- उन्होंने लोगों से आगामी चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाने की बात तक कहीं।
- सीएम केजरीवाल ने इस समय नोटबंदी के फैसले पर बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ मोर्च खोल रखा है।
यूपी चुनाव को देखते हुए नेता हुए सक्रिय:
- केजरीवाल के अलावा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने लखनऊ में नोटबंदी के खिलाफ रैली आयोजित की थी।
- वहीं बसपा प्रमुख मायावती भी राज्यसभा में पीएम मोदी के नोटबंदी फैसले पर आक्रोशित है।
- उन्होंने आज राज्यसभा में कहा नोटबंदी को 30 दिन हो चुके है, लेकिन लोग कैश की समस्या से लोग अब भी परेशान ही है।
- वहीं कांग्रेस पार्टी भी नोटबंदी पर चर्चा के लिए राज्यसभा में अड़ी हुई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें