दिल्ली में काम करने वाले मजदूरों के लिए राहत वाली खबर है. दिल्ली सरकार द्वारा न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अकुशल,अर्धकुशल और कुशल मजदूरों की मासिक आय में वृद्धि की गयी है.
दिल्ली सरकार का फैसला
- दिल्ली सरकार ने मजदूरों की न्यूनतम सैलरी में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है.
- सरकार द्वारा दिल्ली में काम करने वाले अकुशल मजदूर का मासिक न्यूनतम वेतन 13350 रुपये
- अर्धकुशल मजदूर का 14698 और कुशल मजदूर का 16182 रुपये करने का ऐलान किया गया है.
वर्तमान मजदूरों का मासिक वेतन
- अभी वर्तमान समय की बात की जाए तो अकुशल मजदूर का मासिक न्यूनतम वेतन 9568 रुपए.
- अर्धकुशल मजदूर का 10582 रुपए और कुशल मजदूर का 11, 622 रुपए है.
- दिल्ली कैबिनट द्वारा इस बिल पर दिल्ली के राज्यपाल की मंज़ूरी लेना बाकी है.
- सोमवार को ये बिल दिल्ली राज्यपाल को भेजा जाएगा.
- दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है.
- बजट सत्र 6 मार्च से दस मार्च के बीच चलेगा.
- अरविन्द केजरीवाल द्वारा ये बजट सत्र बुलाया गया है.