दिल्ली के सरकारी स्कूल में स्टेडियम बना हुआ है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इस स्टेडियम पर ध्यान देने वाली बड़ी बात यह है कि इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया गया है। गौरतलब है कि इस स्तर का किसी सरकारी स्कूल में बना ये पहला हॉकी स्टेडियम है।
यह भी पढ़ें… पीएम मोदी ने दिया मोशे को भारत आने का न्यौता!
दिल्ली के घुम्मनहेड़ा गांव में बना स्टेडियम :
- दिल्ली के मटियाला विधानसभा के घुम्मनहेड़ा गांव के बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इस स्टेडियम को बनाया गया है।
- 24 जून को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका उद्घाटन किया था।
- घुम्मनहेड़ा के बलजीत जो खुद भी राष्ट्रीय स्तर के हॉकी प्लेयर रह चुके हैं।
- फिलहाल बलजीत यहां बच्चों के कोच हैं।
- बलजीत वो समय याद कर रहे हैं जब यहां वो मिट्टी के ग्राउंड पर खेलते थे।
- लिहाजा सरकारी स्कूल में बने ऐसे स्टेडियम को वो सरकार की बड़ी उपलब्धि मानते हैं।
यह भी पढ़ें… इजराइल में पीएम मोदी को परोसा जायेगा ‘माँ के हाथ का खाना’!
नि:शुल्क अभ्यास ले सकते हैं बच्चे हैं :
- बलजीत का कहना है ये स्टेडियम अभ्यास के लिए नि:शुल्क रखा गया है।
- उन्होंने कहा कि पहले यहां 20 से 30 बच्चे खेलते थे. जब से बना ग्राउंड बना है लगभग 100 बच्चे अभ्यास के लिए आते हैं।
- बलजीत पिछले 4-5 सालों से इसको बनवाने के लिए लगे हुए थे।
यह भी पढ़ें… इजरायली पीएम ने मोदी के भारत आने के न्यौते को हाथों-हाथ स्वीकारा!
स्टेडियम से जुड़ी जानकारी :
- दक्षिणी राज्यों में ज़रूर ऐसे स्टेडियम हैं लेकिन उत्तर भारत में पहली बार है कि इस स्तर का स्टेडियम किसी सरकारी स्कूल में बनाया गया है।
- ये स्टेडियम फेडरेशन ऑफ़ इंटरनेशनल (FIH) से प्रमाणित है और यहां पर कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच आयोजित करवाया जा सकता है।
- अंतर्राष्ट्रीय मानक पर तैयार किये गए इस स्टेडियम में हॉकी प्लेयर्स के लिए कैम्प भी बनवाया जा रहा है ताकि खिलाड़ी यहां ठहर भी सकें।
- साथ ही प्रैक्टिस के लिये मैदान से सटा एक और छोटा स्टेडियम बनाया गया है।
- जो 6 A साइड का है यानि 6 खिलाड़ी खेल सकते हैं।
- दिल्ली सरकार के इस कदम से निश्चित रूप से खेल में मज़बूती मिलेगी।
यह भी पढ़ें… 6 जुलाई : जानें इतिहास के पन्नों में आज का दिन क्यों है ख़ास!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Delhi
#delhi hockey stadium
#Ghummanheda village
#government school
#Hockey stadium
#hockey stadium delhi
#Hockey stadium in government school
#international facilities hockey stadium
#international facilities hockey stadium in india
#International Level First Hockey Stadium
#Matiyala assembly
#अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पहला हॉकी स्टेडियम
#घुम्मनहेड़ा गांव
#दिल्ली
#मटियाला विधानसभा
#सरकारी स्कूल
#सरकारी स्कूल में हॉकी स्टेडियम
#हॉकी स्टेडियम