जम्मू-कश्मीर में आये दिन आतंकवादी हमले देखते हुए राजधानी दिल्ली की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है. बता दें कि यहाँ पर हर वह कोशिश की जा रही है कि आतंकवादी हमले को रोका जा सके. इसी क्रम में बीते दिन राजधानी दिल्ली के हौज़ खास विलेज में सेना और पुलिस द्वारा एक मौक ड्रिल करायी गयी.
पूरे क्षेत्र को घेर कर की गयी ड्रिल :
- जम्मू-कश्मीर में बीते एक लंबे समय से आतंकवादी गतिविधियाँ बढ़ती नज़र आ रही है.
- ऐसे में सबसे पहले ख़तरा राजधानी दिल्ली को होता है और इसकी सुरक्षा कड़ी करने की कोशिश की जाती है.
- इसी क्रम में बीते दिन सेना और पुलिस द्वारा दिल्ली में एक मौक ड्रिल का आयोजन किया गया.
- जिसके बाद राजधानी के हौज़खास को पूरी तरह से घेर लिया गया,
- साथ ही सुरक्षा के इंतजामों की जांच की गयी.
- बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली में इस तरह से मौक ड्रिल का आयोजन किया गया हो.
- इससे पहले भी इस तरह से सुरक्षा को परखने के लिए इस तरह की ड्रिल का आयोजन किया जाता रहा है.
- बता दें कि इस तरह की ड्रिल ख़ास तौर पर गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के पहले की जाती है.
- यह एक तरह से किसी हमले का नाट्य रूपांतरण होता है,
- जिसमे सेना आतंकियों से निबटने की तैयारी करती है.
- इस तरह से मौक ड्रिल किये जाने से सेना और पुलिस को उस जगह की स्थिति और चप्पे-चप्पे का अंदाजा हो जाता है.
- जिसके बाद किसी भी तरह के हमले के दौरान सेना इस क्षेत्र से बखूबी वाखिफ होती है.
- इस तरह का आयोजन करने से जनता को भी महसूस होता है कि कोई उनकी सुरक्षा के लिए मौजूद है.
- जिसके बाद अब राजधानी दिल्ली में आये दिन सेना द्वारा मौक ड्रिल को अंजाम दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : ICC मैच : अलगाववादी नेता मीरवाइज ने पाकिस्तान की जीत पर जताई ख़ुशी!