राजधानी दिल्ली में बीते दिन एक रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. बता दें कि यह रैकेट कोई और नहीं बल्कि देश में चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर लगने वाले सट्टे का था. यह रैकेट आईपीएल मैच में सट्टेबाजी करता था साथ ही कई खिलाड़ियों व टीमों पर पैसे भी लगाता था. यह मामला दिल्ली के पूर्वी क्षेत्र शाहदरा से है.
पुलिस ने 22 मोबाइल, दो लैपटॉप व कई LCD किये बरामद :
- राजधानी दिल्ली की पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के शाहदरा से एक सट्टेबाज़ रैकेट का पर्दाफाश किया है.
- बता दें कि यह रैकेट आईपीएल मैच में सट्टेबाजी करता था साथ ही कई टीमों पर पैसा लगाता था.
- जिसके बाद पुलिस द्वारा इस गिरफ्तारी के दौरान कई अहम चीज़े बरामद की गयी हैं.
- इस चीज़ों में से मुख्यत पुलिस को 22 मोबाइल, दो लैपटॉप व कई एलसीडी बरामद किये गए हैं.
- पुलिस के अनुसार इस मामले में जांच चल रही है साथ ही गिरफ्तार किये गए छह लोगों से पूछताछ की जा रही है.
- साथ ही पुलिस द्वारा कोशिश की जा रही है कि इस मामले में और भी ऐसे किसी रैकेट को पकड़ा जा सके.
- बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह के रैकेट का भंडाफोड़ हुआ हो.
- गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश की क्राइम ब्रांच की पुलिस द्वारा शाहदरा में भी ऐसे ही रैकेट को पकड़ा गया था.
- इस रैकेट में पांच गिरफ्तारियां हुई थीं और यह गिरफ्तारियां राजेन्द्र नगर के रिहायशी इलाके से की गयी थी.
- बता दें कि इस गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को एक लैपटॉप, कई टीवी,
- साथ ही वाई-फाई का मॉडेम, दो कैलकुलेटर, 15 मोबाइल बरामद हुए थे.
- इस दौरान पुलिस को सट्टेबाजों के पास से 12,000 रूपये भी बरामद हुए थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें