दिल्ली एमसीडी चुनाव 2017 के नतीजों के घोषणा कुछ ही देर में होगी. फिलहाल जो गिनती सामने आ रही है उसमें यह साफ़ नज़र आ रहा है कि अब दिल्ली में ‘आप’ की झाड़ू अब ‘बीजेपी’ ने ले ली है.

अमित शाह ने दी बधाई-

  • बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में एमसीडी की जीत पर मनोज तिवारी और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी.
  • बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली की जनता का भी अभिवादन किया.
  • उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को विशाल जन समर्थन देने के लिए दिल्ली प्रदेश की जनता का ह्रदय से अभिनंदन.
  • अमित शाह ने इसे जनता की जीत बताया.
  • उन्होंने कहा कि यह देश की जनता में मोदी जी की गरीब-कल्याण योजनाओं एवं सबका साथ-सबका विकास की नीतियों में विश्वास की जीत है.
  • शाह ने कहा कि केजरीवाल 2015 में इसी ईवीएम से चुनकर आये थे.

हार-जीत लोकतंत्र का हिस्सा-

  • केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हार और जीत लोकतंत्र का हिस्सा है.
  • उन्होंने कहा कि इन नतीजों को परिपक्वता से स्वीकार करना होगा.
  • केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि भाजपा की जीत इसका सबूत है कि जनता विकास चाहती है.

विपक्षियों ने भी साधा निशाना-

  • आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया ने फिर EVM को लेकर सवाल खड़े किए.
  • उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने ईवीएम पर छेड़छाड़ की किताबें लिखी हैं.
  • आगे उन्होंने कहा कि अब यही नेता कह रहे हैं कि ईवीएम ठीक हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें