आगामी एमसीडी चुनावों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने मुस्लिम महिला प्रतिभागियों के लिए ख़ास प्लानिंग की हैं. मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में इन मुस्लिम उम्मीदवारों की तैनाती की योजना बनाई जा रही है. भारतीय जनता पार्टी इससे चुनावों में पार्टी को फायदा पहुंचाने की सोच में हैं.
मुस्लिम महिलाओं की पंच परमेश्वर योजना
- अगर आंकड़ों पर गौर करें तो पूरी दिल्ली में 13370 बूथ स्थित हैं.
- 665 बूथ अत्याधिक मुस्लिम जनसँख्या से घिरे बताये जा रहे हैं.
- इस तरह भाजपा पंच परमेश्वर योजना लाने की तैयारी में है.
- महिला और पुरुष दोनों पंच परमेश्वर के तौर पर तैनात होंगें.
जल्द होगा आधिकारिक ऐलान
- सूत्रों के अनुसार पंच परमेश्वर योजना का एलान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष.
- अमित शाह जल्द करेंगें. इसके अलावा अन्य योजनायें भी बनाई गयी हैं.
- एक ऐसा कार्यक्रम आयोजित होगा जहां पर मुस्लिम महिलाएं सम्मानित होंगीं.
- ऐसी अटकलें लगाई जा रहीं हैं उत्तर प्रदेश चुनावों में मुस्लिम वोटों पर
- जिस तरह सेंध लगाई गयी थी.
- उसी तरह दिल्ली के एमसीडी चुनावों में भी होगा.
- भाजपा ने दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनावों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को
- दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. एमसीडी चुनाव 22 अप्रैल को होने हैं.
- अन्य विपक्षी पार्टियां भी इन चुनावों में अपनी मज़बूत दावेदारी पेश कर रही हैं.