दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने कैशलेस टोकन की सुविधा शुरू की है। इसका मतलब है कि अब दिल्ली मेट्रो का टोकन खरीदने के लिए कैश की जरूरत नहीं पड़ेगी।
टोकन खरीदें कैशलेस-
- दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोरेशन ने एक खास सुविधा की शुरूआत की है।
- डीएमआरसी ने वैंडिंग मशीन द्वारा टोकन और कार्ड को क्रेडिट या डेबिट कार्ड से कैशलैस रिचार्ज कराने की सुविधा की शुरूआत की है।
- मालूम हो कि अभी तक इन मशीनों में केवल यात्रियों द्वारा नकद भुगतान कर यात्रा के लिए टोकन खरीदने की सुविधा थी।
- डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने बताया कि यह सुविधा सिर्फ लाल किला स्टेशन पर शुरू की गई है।
- उन्होंने बताया कि यह सुविधा अगले साल बहादुरगढ़ में शुरू हो रही मेट्रो सेवा के साथ ही यहां के स्टेशनों पर भी शुरू हो जाएगी।
- इसके बाद साल के अंत तक यह सुविधा मेट्रो के अधिकतर स्टेशनों पर शुरू हो जाएगी।
- इन मशीनों को सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी सर्विलांस में रखा जाएगा।
- ये मशीने सेल्फ सर्विस वाली होगी यानि इस मशीन से यात्रियों को खुद ही ट्रांसजेक्शन करना होगा।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के काफिले को रोकने वाला होना सम्मानित!
यह भी पढ़ें: दिल्ली: निर्भया फंड से लगेगा बसों में सीसीटीवी, कैबिनेट ने दी मंजूरी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें