दिल्ली पुलिस को लैण्डलाइन नम्बर से एक धमकी भरा कॉल प्राप्त हुआ। कॉल करने वाले ने प्रधानमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी दी। इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल्ली स्थित 7 RCR आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
-
इसके साथ ही दिल्ली पुलिस को प्राप्त फोन कॉल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी हमले की बात की गई है।
-
धमकी भरा फोन कॉल मिलते ही दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
-
यह कॉल एक लैण्डलाइन नम्बर से आयी थी। जिसकी जांच की जा रही है।
-
दिल्ली पुलिस की टीम प्रधानमंत्री आवास पर पहुंच चुकी है। साथ ही एक टीम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आवास पर भी जांच कर रहीं है।
-
दिल्ली पुलिस मामले की पड़ताल कर रहीं है, और जिस नम्बर से कॉल आयी, उसकी डिटेल निकाली जा रही हैं।
-
हालांकि दिल्ली पुलिस ने हमले की आशंकाओं को निराधार बताते हुए फोन कॉल को फर्जी बताया है।
-
दिल्ली पुलिस का मानना है कि यह कॉल फर्जी है, और किसी सिरफिरे ने यह हरकत की है।
राष्ट्रपति भवन को उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार!