दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने एक नया रास्ता निकाला है । ये रास्ता न केवल प्रदुषण कम करने में मदद करेगा बल्कि नए साल पर दिल्ली वासियों के लिए सौगात भी बनेगा। बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में सरकार डीटीसी और क्लस्टर बसों का किराया 50 फीसदी तक कम करने पर विचार कर रही है। किराए को कम करने का मकसद दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण को कम करना बताया जा रहा है।
इस फैसले से ऐसे कम होगा प्रदूषण
- देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार ने एक नया रास्ता निकाला है।
- सरकार के इस फैसले से बस में सफर करने वाले लोगों को नये साल का सौगात मिल सकता है।
- बता दें की दिल्ली सरकार ने DTC और क्लस्टर बसों का किराया 50 फीसदी तक कम करने पर विचार कर रही है।
- सरकार का मानना है की ऐसा करने से लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करेंगे
- जिसे सड़कों पर प्राइवेट गाडि़यों की संख्या कम होंगी।
- DTC के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है की किराए में कमी पर सरकार एक या दो दिन में फैसला करके घोषणा करेगी।
- उन्होंने ये भी कहा की घोषणा होने के बाद नया किराया जनवरी से लागू हो सकता है।
- ज्ञातव्य हो कि सरकार ने यह कदम LG नजीब जंग द्वारा एसी और नॉन एसी बसों का किराया कम करके,
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की मांग के बाद उठाया है।
- दिल्ली सरकार का ये फैसला नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद,
- गाजियाबाद आदि की तरफ आने जाने वाली डीटीसी बसों पर भी लागू किया जायेगा।
- गौरतलब हो की पेरिस में प्रदूषण कम करने के मद्देनजर वहां हाल ही में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को पूरी तरह रह से मुफ्त कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें :निर्वाचन आयोग ने बनाई 200 ‘कागजी’ राजनीतिक पार्टियों की लिस्ट !