दिल्ली: दिल्ली में मौजूदा बिजली संकट के बाद मंगलवार सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है और उनके आवास को घेरने की कोशिश की है।
इस प्रदर्शन में बीजेपी दिल्ली यूनिट के कार्यकर्ताओं के अलावा केजरीवाल सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा की माँ श्रीमती अन्नपूर्णा देवी भी हैं और उन्होंने कहा कि दिल्ली में बिजली का संकट लगातार बना हुआ है लेकिन इसको लेकर दिल्ली सरकार कुछ नहीं कर पा रही है। केजरीवाल सरकार से उनका सवाल है कि बिजली कंपनियों पर कार्यवाही क्यों नहीं की जाती है।
इसके पहले केजरीवाल ने कहा था कि सरकार बिजली कंपनी को डंडा करने से नहीं चूकेगी।
‘हम बिजली कंपनियों को न डंडे में कमी कर रहे हैं, न डंडे की साइज में’
बता दें कि बिजली कटौती से दिल्ली की जनता का बुरा हाल और कई इलाकों में ये कटौती 6-8 घंटो से से भी ज्यादा बताई जा रही है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के आवास को घेरने की कोशिश की और घर के बाहर मटके फोड़कर अपना विरोध जताया। इस दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की खबरें भी हैं।
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता से कहा था कि बिजली कंपनियों को डंडा देने में सरकार कमी नहीं कर रही है और दो घंटे से ज्यादा बिजली काटने पर कंपनियों को जुर्माना भरना होगा।