बता दें कि दिल्ली-NCR बीते दिनों से ही जहरीली धुंध की चपेट में आ चुका है, जी हां दिल्ली समेत यूपी के कई जिलों में भी प्रदूषण का स्तर सारी सीमाओं को पार कर चुका है. वहीँ अब माना जा रहा है कि लगातार प्रदूषण से जूझ रही राजधानी दिल्ली लोगों के स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक साबित होती जा रही है. बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में शनिवार को हवाएं चलने की उम्मीद थी और माना जा रहा था कि दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में जमें इस धुंध से राहत मिलेगी, लेकिन शनिवार इसके विपरीत प्रदूषण स्तर बढ़ने से आज इमरजेंसी स्थिति पैदा हो गई है.


लगातार बढ़ता जा रहा प्रदुषण:

  • बता दें कि प्रदुषण को लेकर राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए एक बड़ी समस्या पैदा हो गई है.
  • जी हाँ दिल्ली समेत
    उत्तर भारत में जमें इस धुंध की वजह से प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता चला जा रहा है.
  • आपको बता दें कि इस मंगलवार से ही राजधानी दिल्ली के लोगों को अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी सचेत रहना पद रहा है.
  • मौसम विभाग के रिपोर्ट्स के मुताबिक वातावरण में प्रदूषित कण एक ही जगह ठहर हुए हैं जिसकी वजह से चार दिन से ही दिल्ली-एनसीआर में एयर लॉक जैसी स्थिति बनी हुई है.
  • वहीँ कल शनिवार को उम्मीद थी कि तेज हवाएँ चलने से प्रदूषण से रहत मिलेगी, लेकिन शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 401-500 के बीच दर्ज किया गया है.
  • जो कि दिल्ली वालों के लिए चिंताजनक विषय बनता चला जा रहा है.





बारिश ना होने से बढ़ सकती है समस्या:

  • बता दें की मौसम विभाग ने शनिवार देर रात बारिश होने की संभावना जताई थी.
  • जिससे माना जा रहा था की बारिश होने से रविवार को दिल्ली वालों को प्रदुषण से निजात मिल सकती है, लेकिन ऐसा नही हुआ.
  • जी हाँ शनिवार को दिल्ली में बारिश नहीं हुई, जिससे कहा जा रहा है कि आज भी राजधानी दिल्ली में दमघोंटू जैसे हालात बने रह सकते हैं.


मौसम विभाग ने दी जानकारी:

  • बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक आज रविवार बारिश होने से धुंध छंटने की उम्मीद है और प्रदूषण की स्थिति भी सुधर सकती है.
  • वहीँ राजधानी दिल्ली में लगातार जहरीली हवाएँ चलने से डॉक्टर इसे सेहत के लिए खतरनाक बता रहे हैं.
  • इसके साथ ऐसे वातावरण में लगातार रहने से सांस की बिमारी का भी खतरा पैदा हो सकता है.
  • वहीं सांस या हृदय रोग से पीड़ित के लिए ऐसे माहौल में रहना काफी खतरनाक बन सकता है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें