दिलवालों की दिल्ली में रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा हादसा टल गया. जनकपूरी-बोटेनिकल गार्डन लाइन पर मेट्रो ट्रेन आपस में भिड गयी हालाँकि जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ फिर भी रेल सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.

  • ट्रेन ट्रायल पर थी और नयी लाइन पर चल रही थी  इस वजह से कोई बड़ा नुक्सान नहीं हुआ.
  • घटना शुक्रवार की है. दरअसल तीसरे चरण की मेट्रो जनकपूरी-बोटेनिकल गार्डन लाइन पर मेट्रो का ट्रायल रन चल रहा था.
  • उसी वक़्त दूसरी लाइन पर भी एक और मेट्रो डिपो की तरफ ही आ रही थी.
  • ट्रेनों की आपस में भिडंत हो गई.

मेट्रो परिचालन की सुरक्षा पर उठा सवाल

  • इससे पहले जहांगीरपुरी और हुडा सिटी सेंटर वाले रूट पर मेट्रो खुले दरवाजे के साथ चल गई थी.
  • अधिकारियों की सुने तो उन्होंने ट्रेन को फालिंग मार्क पर रुकने का सिग्नल दिया था.
  • लेकिन ट्रेन उस जगह को पार कर गई.

 

 

दिल्ली मेट्रो के आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि एक मेट्रो को फॉलिंग मार्क (रुकने वाली जगह) पर रुकने के लिए बोला गया था और उसके सिग्नल भी दिए गए थे. लेकिन वह फॉलिंग मार्क को पार कर गई. इसी दौरान दूसरी मेट्रो भी आ रही थी और एक-दूसरे को रगड़ती हुई चल पड़ी.

ट्रेनों के बीच आमने-सामने की टक्कर की यह पहली घटना है. मेट्रो ने प्राथमिक जांच में पाया कि रोटैम कंपनी के लोगों की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है. मेट्रो ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें