दिल्ली यूनिवर्सिटी में डॉक्टर को फिलोसिफी डिग्री के रिसर्च वर्क की प्रोग्रेस को मापने के लिए थीसिस सबमिशन को ऑनलाइन कर दिया जाएगा.इसके लिए एक पोर्टल बनाया जायेगा.रिसर्च वर्क को प्राइवेसी के तहत रखा जाएगा.
पीएचडी शोधकर्ताओं का होगा विकास
- दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा जल्द इस ऑनलाइन प्रणाली पर अमल किया जाएगा.
- इस पोर्टल पर शोधकर्ताओं की सारी डिटेल्स मौजूद होंगीं.
- रिसर्च वर्क को उजागर नहीं किया जाएगा.
- ऐसा दिल्ली यूनिवर्सिटी के अधिकारियों द्वारा कहा गया है.
- रिसर्च रिपोर्ट ,अटेंडेंस,अंक,इंटरव्यू,वायवा को इस प्रणाली में लाया जाएगा.
- इससे पहले इन सब तथ्यों को सेव करने के लिए बहुत समय लगता था.
- इसमें किया जाने वाला पेपर वर्क काफी समय लेता था.
डिजिटल मोड के आने से होगा काम आसान
- पीएचडी शोधकर्ताओं के लिए ये प्रणाली विकास के नए आयाम लाएगी.
- इस नयी प्रणाली के आने से ऑफिशियल काम खत्म करने के लिए आसानी होगी.
- साल 2014 में दिल्ली यूनिवर्सिटी और यूजीसी के बीच संधि हुई थी.
- जिसमें शोधकर्ताओं की रिसर्च डिटेल्स और अन्य तथ्यों को ऑनलाइन लाने की
- बात कही गयी थी.दिल्ली यूनिवर्सिटी में अभी कुल
- 27 विभागों में शोध का काम चल रहा है.
- सारे शोद विभाग आर्ट्स सेक्शन से जुड़े हुए हैं.
- ये पोर्टल कब से संचालन में आएंगें इस पर अभी स्थिति साफ़ नहीं है.