नई दिल्ली: पीएम मोदी की डिग्री को लेकर चल रहे विवाद पर डीयू के वीसी ने कहा है कि उनपर कोई दबाव नहीं है। वीसी योगेश त्यागी ने पीएम की डिग्री दिखाने से इनकार कर दिया था जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने उनपर भय और दबाव में जीने का आरोप लगाया था।

बुधवार को आप नेताओं ने डीयू के वीसी से एक घंटे तक बातचीत की लेकिन वीसी ने उन्हें पीएम की डिग्री दिखाने से मना कर दिया था। आप नेताओं ने इसके बाद वीसी पर निशाना साधते हुये कहा था कि भय और दबाव में जी रहे हैं। इस पर पलटवार करते हुए वीसी ने कहा है कि उन पर किसी तरह का दबाव नहीं है। साथ ही वीसी ने ये भी कहा कि डिग्री संबंधित मामलों का जवाब देने के लिए रजिस्ट्रार से बात करें। 

आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान ने ट्वीट करके बताया था कि डीयू के वीसी पर दबाव है।

https://twitter.com/AashishKhetan/status/730444075292315649

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि यदि डिग्री सही है तो जानकारी सार्वजनिक क्यों नहीं की जाती है। आप नेता आशुतोष ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी की बीए और एमए कीमार्कशीट में नाम अलग-अलग लिखे गए हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से मिलने वाली डिग्री का लोगो भी अलग है। इससे यह जाहिर होता है इसमें जालसाजी की गई है।

बता दें कि बीजेपी ने पीएम की डिग्री जारी की थी जिसके बाद आम आदमी पार्टी के नेता डीयू गए थे और उन्होंने वीसी से मिलकर डिग्री के बारे में जानकारी मांगी थी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें