पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का हो रहा है हनन: सीएम रघुवर
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया व बांकुड़ा में मंगलवार को भाजपा के कद्दावर नेता सह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा है। इस सभा के लिए हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की अनुमति बंगाल प्रशासन की ओर से सोमवार की शाम तक नहीं मिली है। ऐसे में भाजपा ने अपनी रणनीति ही बदल दी है। बंगाल में लोकतंत्र का हनन हो रहा है। योगी आदित्यनाथ झारखंड के रास्ते जाकर पुरुलिया में रैली करेंगे और उन्हें पुरुलिया की जनता के बीच जाने से कोई नहीं रोक सकता।
- जिसमे योगी हेलीकॉप्टर से बोकारो में लैंडिंग कर अब पुरुलिया के लिए रवाना।
- सीएम योगी केवल पुरुलिया में ही सभा को संबोधित करेंगे।
- बांकुड़ा में सुरक्षा कारणों से सभा को संबोधित नहीं करेंगे।
- योगी का हेलीकॉप्टर बोकारो पहुंचा।
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बोकारो जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली थी।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता के रवैये के कारण बढ़ा बीजेपी का जनाधार
पश्चिम बंगाल सीमा पर स्थित नगेन मोड़ इलाके में हेलीपैड बनाया है। नगेन मोड़ में सोमवार को पहुंचे भाजपा के पश्चिम बंगाल उपाध्यक्ष विश्वप्रिया रॉय ने बताया कि रविवार को हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की अनुमति न मिलने से बालुरघाट की सभा को सीएम योगी ने फोन से संबोधित किया था। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रवैये के कारण बीजेपी का जनाधार बढ़ रहा है। अब हम 30 सीट पर विजयी होंगे। कहा कि पुरुलिया की सभा के लिए हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की अनुमति को एक सप्ताह से हमारे कार्यकर्ता डीएम कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।
- लेकिन अनुमति नहीं दी गई।
- मजबूरी में ऐसा निर्णय लेना पड़ा।
- योगी का हेलीकॉप्टर पहुंचा।
- हेलीपैड पर सुरक्षा का जिम्मा बोकारो पुलिस ने सम्भाला।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें