नोटबंदी के बाद से पूरे देश में उथल-फुथल मची हुई है. लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर भी आ रही है. केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि अब 1 दिसम्बर तक हाईवे टोल फ्री रहेंगे. बता दें कि सरकार ने पहले 24 नवम्बर तक के लिए ही टोल-फ्री किया था.
1 दिसम्बर तक नहीं वसूला जायेगा टोल टैक्स-
- ख़बरों के मुताबिक अब देश के राष्ट्रीय राजमार्गों पर 1 दिसम्बर की आधी रात तक टोल टैक्स नहीं वसूला जायेगा.
- इसके साथ ही मोदी सरकार जल्द ही एक और अहम कदम उठाने जा रही है.
- सरकार ने गाड़ी बनाने वाली कंपनियों से कहा है कि नाइ गाड़ियों में रेडियो फ्रीक्वेंसी वाले टैग लगायें.
- इस टैग्स का इस्तेमाल टोल टैक्स पर बिना रुके भुगतान के लिए किया जायेगा.
- टोल प्लाजा पर ऐसी गाड़ियों के टोल का भुगतान RFID टैग में लगे चिप के ज़रिये होगा.
- इससे टोल पर काश की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और खुले पैसे की किचकिच भी खत्म हो जाएगी.
- ऐसे गाड़ियाँ टोल प्लाज़ा पर रुके बिना ही निकल जाएंगी और टोल की रकम उनमे लगे RFID card से अपने आप कट जाएगी.
- RFID card का बैलेंस खत्म होने पर उसे रिचार्ज कराना होगा.
- इससे वक़्त की बचत होगी और भुगतान में पारदर्शिता आएगी.