बीते समय में सरकार द्वारा की गयी नोटबंदी का आज 18वां दिन है. जिसमे आज इतने दिनों के बाद पहली बार देश भर के सभी बैंक दो दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे.
सारा जोर होगा ऐटीएमों पर :
- नोटबंदी का आज 18वां दिन है जिसमें इतने समय बाद आज बैंक लगातार दो दिन तक बंद रहेंगे.
- वैसे तो अब सरकार द्वारा पुराने नोट बदलने की मियाद ख़त्म हो चुकी है.
- जिसके बाद अब नए नोटों के लिए सारा जोर एटीएम पर ही होगा.
- लिहाजा एटीएम पर काफी भीड़ रहने की आशंका जताई जा रही है.
- पिछले 17 दिनों से बैंक और एटीएम के बाहर लोग लाइन में खड़े थे.
- कतार की तरह लोगों की परेशानियों का कारवां भी लंबा है.
- जिसके बाद आज फिर से मुसीबतों में इजाफा तय है.
- ऐसा इसलिए क्योंकि अगले 2 दिनों तक सरकारी और निजी बैंक बंद रहेंगे.
- इसके साथ ही ग्राहकों का सामना गेट और शटर पर लटके ताले से होगा.
- दो दिन तक लगातार बैंक बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को होगी जिनके पास ATM कार्ड नहीं हैं.
- खासकर छोटे शहरों और पहाड़ी राज्यों में मुसीबत ज्यादा बढ़ने वाली है.
- जहां बैंक की सुविधा एटीएम के मुकाबले अभी भी ज्यादा आसान है.
- देश के कई राज्य और इलाके अभी भी ऐसे हैं जहां एटीएम की सुविधा नहीं है.
- अगर है भी तो फासला सैकड़ों किलोमीटर तक का है.