हाल ही में नोटबंदी के निर्णय को 1 महीना हो चुका है. जिसके बाद सरकार ने एक बड़ा निर्णय ले लिया है. जिसके अनुसार अबतक जिन जगाओं पर 500 के पुराने नोट चल रहे थे 10 दिसंबर के बाद से यहाँ पर यह नोट नहीं लिए जायेंगे.
रेलवे, बसों और मेट्रो अब तक चल रहे थे पुराने नोट :
- सरकार की तरफ से दी गई रियायतें धीरे-धीरे वापस ली जा रही हैं.
- इसी कड़ी में सरकार ने अब एक और नया फैसला किया है.
- जिसके तहत अब 500 रुपये के पुराने नोट रेलवे, बसों और मेट्रो में 10 दिसंबर तक ही लिए जाएंगे.
- आपको बता दें की पहले इसे 15 दिसंबर तक मान्य किया गया था.
- बता दें की पेट्रोल पंपों व एयर टिकेट के लिए यह निर्णय पहले ही लिया जा चुका है.
- इन जगहों पर 500 रुपये के पुराने नोट पहले 15 दिसंबर तारीख तय की गई थी.
- परंतु बाद में फैसले को पलटते हुए इसे 2 दिसंबर कर दिया गया.
- इसके अलावा सरकार ने फ्री टोल सेवा की लिमिट भी 2 दिसबंर को खत्म कर दी है.
- हालांकि सरकारी अस्पतालों, मेडिकल स्टोरो पर 15 दिसंबर तक 500 रुपये के पुराने नोटों से दवा खरीद सकेंगे.
यह भी पढ़ें : उरी हमले के दौरान आतंकियों को गाइड कर रहे थे 10वीं क्लास के बच्चे !