नोटबंदी के बाद सरकार लगातार आम जनता की समस्याएं हल करने का प्रयास कर रही है. इस बाबत सरकार ने एटीएम से एक बार में 10, रूपये निकालने की सुविधा दी थी. जिसके बाद अब माना जा रहा है कि बहुत जल्द यह सीमा 24,000 तक बढ़ाई जा सकती है.
नोटबंदी के बाद अब स्थिति हो रही सामान्य :
- खबर है कि अब आप जल्द ही एक बार में ही एटीएम से 24 हजार रुपये निकाल सकेंगे.
- वर्तमान में कैश निकालने की सीमा चौबीस हजार रुपये प्रति सप्ताह है,
- जिसे आप बैंक से एक बार में निकाल सकते हैं.
- जिसके बाद अब सरकार जल्द ही एटीएम से भी बैंक की तरह ही 24 हजार निकालने की सुविधा दे सकती है.
- आपको बता दें कि फिलहाल एटीएम से हर दिन 10 हजार रुपये निकल रहे हैं.
- कैश लॉजिस्टिक एसोसिएशन के अध्यक्ष रितुराज सिन्हा के अनुसार नोटबंदी के बाद अब स्थिति करीब सामान्य है.
- इसके साथ ही एटीएम पर लगने वाली भीड़ व कैश की डिमांड में अब कम हुई है.
- उन्होंने बताया कि पिछले पांच दिनों में एटीएम में कैश ज्यादा डाले गए हैं.
- बता दें जो कि पहले देश के 2.2 लाख एटीएम में 13 हजार करोड़ रुपये डाले जा रहे हैं.