नोटबंदी के कारण हो रही परेशानियों के चलते विपक्ष संसद के दोनों सदनों में लगातार अपना विरोध दर्ज करा रहा है। जिससे संसद की कार्रवाइयों में लगातार गतिरोध बना हुआ है। लेकिन आज भी इस हंगामे में चर्चा के असार कम ही नज़र आ रहे हैं। बता दें कि लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने साफ कर दिया है कि विमुद्रीकरण पर चर्चा के लिए नियम 193 के तहत नोटिस स्वीकार किया गया है। यानी अब बिना वोटिंग के ही चर्चा करनी होगी जब के विपक्ष वोटिंग वाले नियम के साथ चर्चा करने की मांग पर अड़ा हुआ है।

विमुद्रीकरण के मुद्दे पर लोकसभा में आज भी चर्चा होने की संभावना कम

  • लोकसभा के शीतकालीन सत्र में पिछले तीन हफ्तें से लगातार गतिरोध बना हुआ है।
  • ऐसे में आज भी नोट बंदी के मुद्दे पर लोकसभा में हंगामे के पूरे असार हैं।
  • बता दें कि लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने विमुद्रीकरण पर चर्चा के लिए नियम 193 के तहत दिए गए नोटिस को स्वीकार कर लिया है।
  • जिसके बाद लोक सभा में नियम 193 के तहत “काले धन के ख़ात्मे के लिए करेंसी नोट का विमुद्रीकरण” पर चर्चा कार्यसूची में रखा गया है।
  • बता दें कि बीजेडी के भर्तृहरि महताब और टीआरएस के एपी जितेंद्र रेड्डी ने नियम 193 के तहत चर्चा के लिए ये नोटिस दिया था।
  • जिसे लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने स्वीकार कर लिया है।
  • बता दें कि इस नियम के अंतर्गत चर्चा के बाद वोटिंग नही होती।
  • जब के विपक्ष इसके उलट उस नियम के तहत चर्चा की मांग कर रहा है ।
  • जिसमें चर्चा के बाद वोटिंग होती है।

ये  भी पढ़ें :अम्मा के लिए अस्पताल में प्रार्थना, जुटा समर्थकों का हुजूम

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें