8 नवंबर को केंद्र सरकार द्वारा लागू की गयी नोटबंदी पर मतभेद जारी है. अभी भी पूरा विपक्ष सरकार द्वारा इस फैसले के खिलाफ खड़ा है. जिसके तहत दिल्ली की प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) ने शनिवार को भारतीय रिज़र्व बैंक के दफ्तर का घेराव का निर्णय लिया है.
RBI संवैधानिक कर्तव्य निभाने में रही असफल :
- दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने नोटबंदी के खिलाफ RBI कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया है.
- जिसके तहत कमेटी का कहना है कि नोटबंदी के समय RBI अपने संवैधानिक कर्तव्य निभाने में असफल रही है.
- जिसके विरोध में कमेटी RBI के कार्यालय का घेराव करेगी.
- संसद मार्ग स्थित आरबीआई कार्यालय का घेराव जनवेदना अभियान के द्वितीय चरण के तहत किया जाएगा.
- कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ‘‘डीपीसीसी अपने अध्यक्ष अजय माकन के नेतृत्व में 18 जनवरी को संसद मार्ग स्थित भारतीय रिजर्व बैंक का घेराव करेगी.
- ऐसा इसलिए क्योंकि आरबीआई नोटबंदी के समय अपने संवैधानिक कर्तव्य को निभाने में असफल रही.
- जिसके कारण लोगों ने काफी परेशानी उठायी है और जनता अभी भी परेशान हो रही हैं.
यह भी पढ़ें : केंद्र सरकार ने वन रैंक वन पेंशन के तहत 6,285 करोड़ रूपये अदा किए!
यह भी पढ़ें : केंद्र कर्मचारियों को नहीं देना होगा संपत्ति का विवरण,सरकार जारी करेगी नए नियम!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें