हाल ही में नोटबंदी के बाद जहाँ एक ओर पूरा देश पैसे की कमी से झूझ रहा है. वही अब सरकार द्वारा घर में रखे सोने पर भी कई तरह के प्रतिबन्ध लगा दिए गये हैं. जिसके बाद आम आदमी की मुश्किलें और बढ़ती नज़र आ रही हैं. परंतु यह मुश्किलें असल में उनके लिए हैं जो अपने काल्धन को सफ़ेद करने हेतु सोना खरीद उसका ढेर लगा देते हैं. जिसकी जानकारी आयकर विभाग को नहीं होती है. इसके साथ ही सरकार की इस नयी नीती को समझना ज्यादा मुश्किल नहीं है.

आइये जानते हैं कौन होंगे घेरे में :

  • पिछले कुछ दिनों से घर में रखे सोने को लेकर चल रही अफवाहों को सरकार ने खारिज कर दिया है.
  • कल सरकार ने साफ किया कि उसने सोने को लेकर कोई नया नियम नही बनाया गया है.
  • घर में सोने को रखने के लिए 22 साल पहले जो नियम बने थे, वही जारी रहेंगे.
  • इस सफाई के साथ उन लोगों के लिए चेतावनी जरुर है जो अपनी काली कमाई से सोना खरीदते हैं.

पुश्तैनी सोने पर भी टैक्स का प्रावधान नहीं :

  • सोने को लेकर अगर आपके मन में भी ऐसा कोई डर है तो उसे दूर कर दीजिए.
  • अगर आपके घर में ईमानदारी से खरीदा गया सोना रखा हुआ है या फिर महिलाओँ के पास पुश्तैनी गहने पड़े हैं.
  • तो आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है.
  • सरकार ने घर में रखे सोने की लिमिट साफ़ कर दी है.
  • आयकर विभाग के छापे में विवाहित महिला के पास रखे 500 ग्राम यानी 50 तोले तक के गहने जब्त नहीं होंगे.
  • जबकि अविवाहित महिला के पास 250 ग्राम के गहने और पुरुषों के पास 100 ग्राम के गहने जब्त नही होंगे.
  • इससे ज्यादा सोना अगर घर में है और वो घोषित आमदनी से खरीदा गया है तो भी आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है.
  • केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है, ‘’सोने को लेकर गलत प्रचार हो रहा है.
  • साथ ही कहा जो नया कानून लोकसभा में पारित किया उसमें सोना के लिए कोई नया प्रोवीजन नहीं है.
  • आपको बता दें की सरकार का यह नियम नया नहीं है.
  • अफवाह दूर करने के लिए 1994 के अधिनियम में मिली छूट को बरकरार रखा गया है.
  • सरकार ने लोगों को साफ कर दिया है कि ईमानदारी से खरीदा सोना सुरक्षित है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें