हाल ही में नोटबंदी के फैसले के बाद ममता बनर्जी ने पर पीएम मोदी के खिलाफ हमला बोल दिया है. जिसके बाद बीते दिन उन्होंने चेतावनी दी कि वह मोदी के आवास के बाहर धरने पर बैठेंगी.
मोदी हैं तानाशाह :
- हाल ही में नोटबंदी के फैसले के खिलाफ ममता बनर्जी ने अपना मोर्चा खोल दिया है.
- जिसके बाद अब उन्होंने पीएम आवास के बाहर धरना देने की चेतावनी दी है.
- ममता ने साथ ही मोदी को राजनीति से खदेड़ने का संकल्प लिया है.
- उनके अनुसार मोदी जैसे तानाशाह की राजनीति में कोई जगह नहीं है.
- ममता ने बीते दिन नोटबंदी के खिलाफ एक विशाल जनसभा को संबोधित किया.
- जिसमे उन्होंने जमकर अपनी भड़ास निकाली.
- इसके साथ ही कहा “मैं सभी से एक अपील करती हूं कि आप यह संकल्प लें कि चाहे मैं जिंदा रहूं या मर जाऊं,
- परंतु आप लोग मिलकर मोदी को राजनीति से बाहर खदेड़ देंगे.
- मोदी बाबू राजनीति में आप जैसे तानाशाह की कोई जगह नहीं है. यह एक लोकतांत्रिक देश है.”
- इसके अलावा ममता ने ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ जैसे नारे लगाए.
- साथ ही मोदी से नोटबंदी का फैसला वापस लेने की मांग की.
- ममता ने कहा, “कोई भी फैसला पर्याप्त तैयारी के बाद ही लिया जाना चाहिए,
- नहीं तो आम आदमी के लिए इसके नतीजे भयावह हो जाते हैं.