हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा 8 नवंबर से लागू हुए नोटबंदी के निर्णय से पूरा देश जहाँ अपना पुराना पैसा बैंकों में जमा करने के लिए लाइनों में लगा है. वही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने काले धन को पार लगाने के लिए किसी भी हद तक उतर रहे हैं. ऐसा ही एक वाक्या जम्मू के कटरा स्थित माता वैष्णो मंदिर से आ रहा है.
श्राइन बोर्ड ने दी पीओएस मशीनें की सुविधा :
- हाल ही में माता वैष्णो देवी मंदिर से एक वाक्या सामने आ रहा है.
- जहाँ नोटबंदी के फैसले के बाद से अब तक मंदिर के दान पत्र को लोग अपना निशाना बना रहे हैं.
- बताया जा रहा है की यहाँ आये भक्त 500-1000 रुपये को दान देने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.
- जिसके बाद अब तक मंदिर को पुराने नोटों में 1.90 करोड़ रुपये का दान मिला है.
- हालाँकि मंदिर बोर्ड ने श्रद्धालुओं को नकदी रहित भुगतान की सुविधा देने के लिए POS मशीनें लगा रखी थीं.
- मंदिर के मुख्य अधिकारी एके साहू के अनुसार अब तक पुराने नोटों में कुल 1.90 करोड़ रुपये दान पात्रों में पाया गया है.
- जिसके बाद इन नोटों को बैंक में उचित ढंग से जमा किया गया है.
- उन्होंने बताया की पुरानी मुद्रा अब भी दान पात्रों में मिल रही हैं.
- परंतु इनकी संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें