नोट बंदी का सबसे ज्यादा असर शादी वाले घरों में देखने को मिला है । बात दें कि नोट बंदी के बाद सरकार ने शादी के लिए बैंकों से सिर्फ 2.5 लाख रूपए निकालने की ही अनुमति दी है जिसके बाद आप के पास भले ही ज्यादा पैसा हो लेकिन आप अपनी शादी के लिए बैंक से सिर्फ 2.5 लाख ही निकाल सकते हैं । पूर्व बीजेपी नेता जनार्धन रेड्डी के बाद अब बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बेटी की शादी में भी दी गई सीमा से ज्यादा पैसा इस्तेमाल किये गए। ऐसे में अब ये सवाल सामने आ रहा है कि क्या मोदी सरकार द्वारा तय की गई 2.5 लाख रूपए कि लिमिट महज आम आदमी के लिए है?
जनार्धन रेड्डी के बाद अब नितिन गडकरी की बेटी की शादी में इस्तेमाल हुए तय सीमा से ज्यादा रूपए
- नोटबंदी के बाद से शादी के लिए सरकार ने ये सीमा तय की है कि आप बैंकों से 2.5 लाख रूपए ही निकल सकते हैं।
- लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या ये सीमा सिर्फ आम जनता के लिए है रखी गई है ?
- बता दें कि नोट बंदी के बावजूद पूर्व बीजेपी नेता जनार्धन रेड्डी की बेटी की शादी में 500 करोड़ रूपए खर्च किये गए थे।
- इसके बाद अब बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बेटी कि शादी में भी सीमा से ज्यादा रूपए खर्च किये गए हैं।
- गौरतलब है कि गडकरी की बेटी की शादी 4 दिसंबर को नागपुर में आयोजित हुई।
- जिसके लिए शहर के सबसे वीआईपी बैंक्वेट हॉल को बुक कर सजाया गया।
- इस शादी में देश भर से करीब 10,000 लोगों को निमंत्रण गया।
- यही नही मेहमानों को नागपुर लाने के लिए 50 चारटर्ड हवाई जहाजों ने उड़ान भरी।
- हालांकि केन्द्रीय मंत्री के अनुसार सिर्फ 10 से 12 चारटर्ड प्लेन ही नागपुर आये थे।
- इस शादी में वधु और वर को आशीर्वाद देने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ,वेंकइया नायडू, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ,संघ प्रमुख मोहन भागवत , अंबानी , अदानी तथा योग गुरु बाबा रामदेव उपस्थित थे ।
ये भी पढ़ें :ये लोग सत्ता में बैठकर ‘भांडगिरी’ कर रहे हैं- नरेश अग्रवाल
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Amit Shah
#Baba Ramdev
#big fat indian wedding
#demonetization
#Mohan Bhagwat
#Nagpur
#nitin gadkari
#note ban
#Rajnath Singh
#vankaiah naidu
#अमित शाह
#नागपुर
#नितिन गडकरी
#नितिन गडकरी की बेटी की शादी
#नोटबंदी
#बाबा रामदेव
#मोहन भागवत
#राजनाथ सिंह
#वेंकैया नायडू
#शादी
#सीमा से ज्यादा पैसे का इस्तेमाल
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....