नोटबंदी और आयकर संशोधन बिल के मुद्दे को लेकर संसद के दोनों सदनों में सरकार के खिलाफ विरोध के स्वर थमने का नाम नही ले रहे हैं। गुरुवार को भी नारे बाज़ी और हंगामे के चलते दोनों सदनों कि कार्रवाई बाधित रही । नारेबाज़ी और विरोध के चलते लोक सभा की कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी गई जब कि राज्य सभा कि कार्रवाई 2 बजे तक स्थगित की गई है ।गौरतलब हो कि नोट बंदी, आयकर संशोधन बिल के साथ ही नगरोटा आतंकी हमले को लेकर भी विपक्ष सरकार का घेराव कर रहा है ।

दोनों सदनों में राहुल गांधी और कांग्रेस के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट को हैक किए जाने के मुद्दे भी उछला

  • नोट बंदी और आयकर संशोधन बिल के मुद्दे को लेकर संसद के दोनों सदनों में नारेबाज़ी और हंगामा जारी रहा।
  • इसी के साथ ही नगरोटा आतंकी हमले को लेकर भी सरकार को घेरने की कोशिश की गई।
  • वेंकैया नायडू ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष चर्चा से भाग रहा है।
  • उन्होंने ने कहा कि जब पीएम संसद में मौजूद हैं फिर विपक्ष हंगामा क्यों कर रहा है।
  • बता दें कि विपक्षी दल राष्ट्रपति से मुलाकात कर लोकसभा में पारित आयकर संशोधन विधेयक में उनसे हस्तक्षेप की मांग करेंगे।
  • इस सम्बन्ध में कांग्रेस, टीएमसी, सपा, बसपा, जेडीयू, आरजेडी, डीएमके, एआईडीएमके, जेएमएम, सीपीएम, सीपीआई, एनसीपी और वाईएसआर कांग्रेस के नेता आज शाम राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे।
  • राहुल गांधी और कांग्रेस के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट को हैक किए जाने के मुद्दे को भी उठाएगी।

ये भी पढ़ें :2000 रूपए के जाली नोटों का बड़ा ज़खीरा मोहाली से बरामद !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें