हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी के निर्णय के बाद पेट्रोल पंपों पर पुराने 500 के नोट चलने की मियाद कल खत्म होने जा रही है. जिसके बाद अब यहाँ भी पुराने नोट चलने बंद हो जायेंगे.
एयर टिकट लेने की भी मियाद ख़त्म :
- हाल ही में पेट्रोल पंप और एयर टिकट पर 15 दिसंबर तक पुराने 500 के नोटो के चलन की मियाद घटा दी है.
- जिसके तहत अब यह मियाद घटाकर 2 दिसंबर तक कर दी गयी है.
- खबर है कि पुराने नोट इन जगहों पर शुक्रवार तक ही मान्य होंगे.
- आपको बता दें कि इससे पहले सरकार ने इन्हें 15 दिसबंर तक के लिए मान्य किया था.
- गौरतलब है कि फ्री टोल सेवा की लिमिट भी 2 दिसबंर को खत्म हो रहीं है.
- जिसके बाद नोटबंदी की मारामारी के बीच आम जनता को और परेशानी झेलनी होगी.
- इससे पहले सरकार ने 25 दिसंबर को समीक्षा बैठक में सरकार के बाद ऐलान किया था.
- जिसके तहत बैंकों में 500 और 1000 के पुराने नोट नहीं बदले जाएंगे.
- वहीं अस्पतालों, पेट्रोल पंपों, रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर 15 दिसबंर तक केवल 500 के पुराने नोट लिए जाएंगे.
- इसके अलावा 1000 के नोट केवल बैंकों में जमा कराए जा सकेंगे.
यह भी पढ़ें : महीने के पहले दिन सैलरीवालों तक कैश पहुँचाने को जुटी बैंक सेना!