हाल ही में नोटबंदी और देश में कैश की किल्लत पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने लंबी खामोश के बाद चुप्पी तोड़ी है. उर्जित पटेल ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि ईमानदार नागरिकों की परेशानी को कम करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं.
देश के हालातों पर एक नज़र :
- हाल ही में RBI के गवर्नर उर्जित पटेल ने देश में चल रही कैश की किल्लत पर अपनी चुप्पी तोड़ी.
- इसी के साथ उन्होंने मौजूदा हालातों पर RBI की कार्यवाही की स्थिति पर प्रकाश डाला.
- उनके अनुसार 500-1000 के नोट बंद होने के बाद पैदा हुए हालात पर हर रोज नजर रखी जा रही है.
- इसके साथ ही मांग के हिसाब से नोट छपाई के काम में दोबारा संतुलन कायम कर लिया गया है.
- नए नोटों को इस हिसाब से बनाया गया है कि कोई आसानी से उसकी नकल नहीं कर सके.
- उन्होंने देश से अपील की के लोग डेबिट कार्ड्स और डिजिटल वॉलेट जैसे विकल्पों का अधिक इस्तेमाल करें.
- उनके अनुसार इससे लेन-देन की प्रक्रिया में आसानी होगी और वास्तु सस्ती होगी.
देश बनेगा विकसित :
- इसके अलावा बैंकों से कहा जा रहा है कि वे कारोबारियों को स्वाइप मशीनें मुहैया कराएं.
- ऐसा इसलिए जिससे लोग डेबिट कार्ड्स का अधिक से अधिक इस्तेमाल कर सकें.
- उनके अनुसार अगर हम डेबिट कार्ड्स और डिजिटल वॉलेट से लेनदेन करते हैं.
- तो इससे भारत को विकसित देशों की तरह नकदी के कम उपयोग वाली अर्थव्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी
- उन्होंने यह भी बताया कि बैंक और एटीएम के बाहर कतार कम होती जा रही है
- बाजार में दोबारा रौनक लौट रही है, रोजमर्रा की जरूरी चीजों की खपत में कथित कमी जैसी कोई बात नहीं है.
- एटीएम मशीनों को नए नोटों के हिसाब से फिट बनाने के लिए लगभग 40-50 हजार लोगों को काम पर लगाया गया है.
- उन्होंने बताया कि बैंक रुपये को अपनी शाखाओं और एटीएम में पहुंचाने के लिए मिशन के रूप में काम कर रहे हैं.
- इसके अलावा सभी बैंकों के कर्मचारियों ने बड़ी मेहनत की है, हम सभी उनके अभारी हैं.