देश के केंद्रीय बैंक द्वारा नोटबंदी से सम्बंधित एक बयान दिया गया है. जिसके तहत भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि नोटबंदी के दौरान बैंकों में जमा किये गये 500 रुपए और 1,000 रुपए के चलन से वापस लिये गये नोटों में नकली मुद्रा होने का कोई रिकॉर्ड नहीं है.

RTI कार्यकर्ता द्वारा दी गयी जानकारी :

  • मुंबई के आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गालगली द्वारा RBI से सवाल किया गया था.
  • जिसके तहत गालगली ने पूछा था कि 10 दिसंबर 2016 तक बैंकों में कितने नकली नोट जमा किये गये हैं.
  • इसके जवाब में रिजर्व बैंक का जवाब आया है
  • RBI के अनुसार उनके पास ऐसी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.
  • आपको बता दें कि इससे पहले भी रिजर्व बैंक ने कई सवालों के जवाब देने से इनकार किया था
  • जिसमे नोटबंदी से पहले बैंक व सरकार के बीच हुए विचार विमर्श के बारे में जानकारी मांगी गयी थी.
  • बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत वर्ष आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की थी.
  • इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी नोटबंदी से पहले मुख्य आर्थिक सलाहकार व वित्त मंत्रालय के साथ विचार विमर्श के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया था.

यह भी पढ़ें : भारत के ‘मेक इन इंडिया’ में अब होगी चीन की भी हिस्सेदारी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें