सरकार के 500 और 1000 रूपये के नोटबंदी के फैसले का आज 17वां दिन है. जिसके बाद आज से लोग अपने पुराने नोटों को बदलवा नहीं पाएंगे. हालांकि पुराने नोटों का बैंकों में जमा होना अभी तक जारी है. क्या आपने सोचा हैं ऐसे में RBI द्वारा इक्कठे किये गये पुराएं नोटों का क्या होगा?
रिपोर्ट से सामने आया चौकाने वाला सच :
- नोटबंदी से आम लोग पुराने नोट बदलने और पैसों की किल्लत से जूझ रहे हैं.
- इस बीच बहस ये भी अब सरकार या रिजर्व बैंक वापसी लिए गए पुराने नोटों का क्या करेगा?
- इस सवाल के बीच अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस न्यूज कंपनी ब्लूमबर्ग ने एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने ला दी है.
- रिजर्व बैंक के पास 30 दिसंबर तक करीब 23 अरब पुराने नोट जमा हो जाएंगे.
- इनकी कीमत करीब 14 लाख करोड़ रुपये थी.
- परंतु रद्दी बनने के बाद पुराने नोटों को नष्ट करना आरबीआई के लिए बड़ी चुनौती है.
- ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार 500 और 1000 के नोटों को बिछाकर रास्ता बनाया जाए,
- तो चांद तक आने-जाने का रास्ता 5 बार बनाया जा सकता है.
- धरती से चांद तक की दूरी तीन लाख 84 हजार चार सौ किलोमीटर है.
- इसके अलावा पुराने नोटों को अगर एक दूसरे के ऊपर रखा जाए तो इनकी ऊंचाई माउंट एवरेस्ट को भी मात दे देगी.
- पुराने नोट एवरेस्ट से 300 गुना ज्यादा ऊंचे तक पहुंच जाएंगे, एवरेस्ट की ऊंचाई 8848 मीटर है.
- पुराने नोटों को एक के ऊपर एक रखेंगे तो इनकी ऊंचाई 26 लाख 54 हजार मीटर हो जाएगी.
- यह आंकड़ा हैरान करने वाला है.
- जरा सोचिए कि इतने नोटों को आरबीआई के लिए नष्ट करना कितना चुनौती पूर्ण होगा.