नोटंबदी के बाद बैंकिंग प्रणाली में नकदी डालने की प्रक्रिया में जुटे रिजर्व बैंक के शक्तिशाली केंद्रीय बोर्ड में 10 गैर-आधिकारिक निदेशकों तथा एक डिप्टी गवर्नर का पद रिक्त है.
आखिरी बार जून में हुई थी नियुक्ति :
- हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) से खबर आ रही है.
- जिसके तहत रिज़र्व बैंक में 11 निदेशक पद ऐसे हैं जो अभी तक रिक्त हैं
- केंद्रीय बैंक ने आखिरी बार बोर्ड स्तर पर नियुक्ति जून में की थी.
- उस समय एन एस विश्वनाथन को पदोन्नत कर डिप्टी गवर्नर बनाया गया था.
- इससे पहले मार्च में सरकार ने केंद्रीय बोर्ड में तीन गैर आधिकारिक निदेशकों नटराजन चंद्रशेखरन,
- भरत नरोतम दोषी तथा सुधीर मांकड़ को मनोनीत किया था.
- इसके बावजूद रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड में 10 गैर-आधिकारिक निदेशकों के पद रिक्त हैं.
- डिप्टी गवर्नर के खाली पद के संदर्भ में सरकार को 21 अक्तूबर तक 90 आवेदन मिले थे.
- बताया जा रहा है कि यह आवेदन भेजने का अंतिम दिन था.
- उर्जित पटेल को सितंबर में पदोन्नत कर गवर्नर बनाए जाने के बाद यह पद रिक्त है.
- फिलहाल रिजर्व बैंक में तीन डिप्टी गवर्नर आर गांधी,
- एस एस मुंदड़ा तथा एन एस विश्वनाथन हैं.
- रिजर्व बैंक के गवर्नर तथा चार डिप्टी गवर्नर के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से दस गैर आधिकारिक निदेशक होते हैं.
- इसके अलावा वित्त मंत्रालय से दो अधिकारी इसमें होते हैं जिनको सरकार मनोनीत करती है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें