गत वर्ष सरकार द्वारा की गयी नोटबंदी के बाद बीते समय में ऐटीएम व खातों पर पैसे निकालने की सीमा लगा दी गयी थी. जिसे अब भारतीय रिसर्व बैंक द्वारा हटा दिया गया है. बता दें कि बैंक द्वारा इस सीमा को बढ़ाने व अंत करने की खबर पहले ही दे दी गयी थी. जिसके बाद आज से आप एक सप्ताह में करीब 50,000 रूपये अपने खातों में से निकाल सकेंगे, यही नहीं आगामी 12 मार्च से निकासी पर लगी सभी तरह की सीमाओं को हटा दिया जाएगा. बैंक द्वारा करंट खातों पर से यह सीमा पहले से ही हटा दी गयी है.
8 फरवरी को किया गया था ऐलान :
- सरकार द्वारा गत वर्ष 8 नवंबर को की गयी नोटबंदी के दौरान बैंक व ऐटीएमों से पैसे निकासी की सीमा निर्धारित कर दी गयी थी.
- जिसे अब भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा हटा लिया गया है, बता दें कि बैंक द्वारा इस बात का ऐलान गत 8 फरवरी को ही कर दिया गया था.
- जिसे बाद आज यानी 20 फरवरी से आप अपने बचत खातों से बड़ी ही आसानी से एक सप्ताह में करीब 50,000 रूपये निका सकने में सक्षम होंगे.
- गौरतलब है कि यह सीमा भी आने वाली 12 मार्च को पूरी तरह से हटा दी जायेगी.
- जिसके बाद आपको अपने बचत खातों में से निकास की कोई सीमा नही होगी.
- आपको बता दें कि सरकार द्वारा यह सीमा करंट खातों पर से पहले ही हटा दी गयी है.
- जिसके बाद अब बचत खतों पर से भी इसे हटाया जा रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें