सुप्रीम कोर्ट में नोटबंदी को लेकर दाखिल की गई याचिकाओं पर आज सुनवाई होगी। बता दें कि नोटबंदी को लेकर लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन परेशानियों को दूर करने और इसका समाधान निकालने के लिए सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। यही नही ऐसी स्थिति से निपटने के लिए क्या कदम उठा रही है इसपर भी सवाल किया जायेगा। इसके साथ ही बैंकों और एटीएम की लाइन में मरने वाले लोगों को मुआवजे देने की मांग आदि याचिकाएं भी आज कि इस सुनवाई में शामिल हैं।
नोटबंदी से सम्बंधित कई याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
- नोट बंदी के चलते आम लोगों को ख़ासा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
- इस मामले पर दाखिल की गई कई याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा।
- बता दें कि इन याचिकाओं में नोट बंदी के चलते सामने आ रही समस्याओं का समाधान निकालने ,
- समस्याओं से निपटने के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है?
- बैंकों और एटीएम की लाइन में मरने वाले लोगों को मुआवजे देने आदि जैसी याचिकाएं शामिल हैं।
- गौरतलब है कि नोट बंदी को लेकर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध कायम है।
- विपक्ष और सरकार के बीच चल रहे तनाव को ध्यान में रखते हुए सरकार और विपक्ष ने सांसदों को 3 लाइन का व्हिप जारी किया है।
- बता दें कि आज लोकसभा में नियम 193 के तहत चर्चा कि जाएगा।
- जिसमे चर्चा के बाद कोई वोटिंग नही की जायेगा।
ये भी पढ़ें :नियम 193 के तहत नोटबंदी पर चर्चा को मिली स्पीकर की स्वीकृति
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें