कालेधन को लेकर विपक्ष के निशाने पर रहने वाली मोदी सरकार ने मंगलवार को बताया कि नोटबंदी के बाद खातों में रुपये जमा करने के लिए 18 संदिग्ध लोगों और 1.75 लाख खाते राडार पर है. इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के दिन जानकारी(demonetization statics) देते हुए कालेधन वालों की धड़कनें तेज कर दी हैं.
ये भी पढ़ें: नोटबंदी: फिरोजाबाद में 75 फ़ीसदी ईकाइयां बंद, 4 लाख लोग बेरोजगार!
1.75 लाख बैंक खातों की हो रही है जांच(demonetization statics):
- देश को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 500 और 1000 रुपये के नोटों की बंदी के बाद देशभर में रुपये जमा किए गए थे.
- उस दौरान करीब 18 लाख लोगों सहित 1.75 लाख बैंक खातों की स्क्रूटनी की जा रही है.
- यही नहीं नोटबंदी के बाद करीब तीन लाख करोड़ रुपये की सम्पत्ति बैंकिंग सिस्टम में सक्रिय हुई.
- इसकी भी स्क्रूटनी की जा रही है. मोदी लाल किले की प्राचीर से सभी को सम्बोधित कर रहे थे.
- साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि,
- नोटबंदी के बाद बड़े मात्रा में बैंक खातों में रुपये जमा करने वालों से सरकार सवाल-जवाब करेगी.