भारत नोटबंदी के दौर से अभी भी पूरी तरह नहीं उबर पाया है.नोटबंदी को लागू हुए लगभग सौ दिन से ज्यादा हो गए हैं अभी भी कई जगह से कैश की किल्लत देखने को मिल रही है.विपक्ष द्वारा केंद्र पर अभी भी हमला जारी है.सीपीआई (M) महासचिव सीताराम येचुरी द्वारा नोटबंदी पर तीखा हमला किया गया है.प्रधानमन्त्री मोदी पर आरोप लगाया जा रहा है कि उनकी वजह से देश विकास के मुद्दों पर पिछड़ रहा है.
नोटबंदी से कुछ हासिल नहीं हुआ
- महासचिव सीताराम येचुरी द्वारा कहा गया कि नोटबंदी के सौ दिन गुजरने के बाद भी
- इस निर्णय से देश को कोई ख़ास लाभ नहीं हुआ है.
- कालेधन पर रोक लगाने में भी नोटबंदी नाकाम रही है.
- काले धन के पुजारी नयी प्रणालियाँ खोज नकली नोटों को छाप रहे हैं.
भारतीय बजारों में भी नकली नोट छा रहे हैं.
- नोटबंदी लागू होने के बाद जवानों के शहीद होने कके मामलों में बढोतरी हुई है.
- सीताराम द्वारा कहा गया कि किसानों को भी कृषि में काफी मशक्कत करनी पड़ी है.
- सीपीआईम नेता सीताराम येचुरी द्वारा कहा गया कि केंद्र सरकार अब तक ये नहीं बता पाई है कि
- देश में कितना काला धन पकड़ा गया है.
- गौरतलब है की नोटबंदी के दौर के बाद आरोप प्रत्यारोपों का दौर जारी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें