नोटबंदी हुए लगभग चार महीने बीत चुके हैं। नोटबंदी के बाद से भारी संख्या में लोगों ने अपने पुराने नोट को बदलवा चुके हैं। जिन लोगों के पास अगर अब भी कुछ नोट बचे हैं, तो उनके लिए एक बुरी खबर आ रही है। अब अगर किसी के पास 10 से अधिक पुराने नोट मिलते हैं तो ऐसे लोगों को दंडित करने के प्रावधान वाले कानून को अधिसूचित कर दिया गया है।
लगेगा जुर्माना:
- पुराने 500 और 1000 के पुराने नोट पाये जाने पर लगेगा जुर्माना।
- कानून के तहत 10 से अधिक नोट रखने वाले लोगों पर न्यूनतम 10,000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
पिछले माह पारित हुआ कानून:
- पिछले महीने संसद में निर्दिष्ट बैंक नोट (देनदारी दायित्व समाप्ति) कानून, 2017 पारित किया।
- इस कानून के तहत 500 और 1000 के पुराने नोटों का उपयोग करते हुए समानान्तर अर्थव्यवस्था चलाने की संभावनाओं को समाप्त करना है।
- 27 फरवरी को इस कानून पर दस्तखत कर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मान्यता दे दी।
ये है नियम:
- 9 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 के समय विदेश में जाने या रहने वाले यदि गलत घोषणा करते हैं।
- तो ऐसे लोगों पर कम से कम 50,000 रुपये का जुर्माना लगाने का नियम है।
- अगर किसी व्यक्ति के पास 10 से ज्यादा नोट या अध्ययन अथवा शोधार्थी के पास 25 से अधिक नोट पाए जाते हैं, तो उसे अपराध माना जाएगा।
- अब ऐसे लोगों के पास से जितने नोट मिलेंगे, उतना ही जुर्माना लगाया जाएगा।
- नये कानून के तहत पुराने नोटों पर सरकार और रिजर्व बैंक का देनदारी दायित्व भी समाप्त हो गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें