अभी दिसम्बर का महीना शुरू ही हुआ है और ठिठुरन भरी ठण्ड ने समूचे उत्तर भारत में दस्तक दे दी है.घने कोहरे के कारण ज्यादातर ट्रेनें देर से चल रहीं है विमानों  की उड़ान पर भी घने कोहरे का असर साफ़ साफ़ नज़र आ  रहा है.

उत्तर भारत की 117 ट्रेनें रद्द,78 ट्रेनें लेट और 6 उड़ाने रद्द

  • अब तक के आकड़ों को देखा जाये तो ठंड और घने कोहरे के कारण  उत्त्तर भारत में ही 117 ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं.
  • जबकि 78 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और 6 विमानें रद्द की जा चुकी हैं.
  • 117 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है और 78 एक्सप्रेस ट्रेने देरी से चल रहीं है.
  • दिल्ली उत्तर प्रदेश पंजाब सहित अन्य राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है.
  • दिल्ली -NCR में आज सुबह विसिबिलिटी 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई है.

https://www.youtube.com/watch?v=z-YGDeLi7dg&feature=youtu.be

यातायात और आम जनजीवन भी प्रभावित

  • कम विसिबिल्टी और ठण्ड के बीच वाहनों में टक्कर होने की आशंका बढ़ जाती है.
  • आम जनता से अनुरोध है की ऐसे में हाईवे पर ज्यादा एहतियात बरते और दुर्घटना से बचें.
  • ट्रेनों की आवाजाही की सही जानकारी IRCTC की साईट से आप जान सकते हैं.
  • मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठण्ड और कोहरा बना रहेगा.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें