डिप्टी सीएम ने विपक्षियों को अकेले लड़ने की दी चुनौती : केशव मौर्य
- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने विपक्षियों को अकेले लड़ जीतने की दी चुनौती
- विकास कार्यों के लोकार्पण व कंबल वितरण समारोह कर,
- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने दिया बयान कि लोकसभा चुनाव में 60 फीसदी सीटों पर भाजपा का होगा कब्जा।
- अन्य 40 फीसदी वोटो को विपक्षी दल आपस में बाट ले।
- कांग्रेस का चरित्र कभी साफ सुतरा नहीं हो सकता: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद
- विकास कार्य को शीघ्रता से किया जा रहा हैं।
- हजारो सडको का निर्माण कर चुकी हुई सरकार,
- घर- घर तक पहुचाया गया निशुल्क आवास व गैस कनेक्शन।
- सरकार ने घरो को बिजली से रोशन किया।
- बीजेपी को जीतता देख, विपक्षी महागठबंधन कर रहे हैं, पर वो फिर हारेंगे।
- केंद्र में फिर लहराएगा बीजेपी का परचम, नहीं जीत पाएँगे विपक्षी इस बार भी ।
- पिछली सरकार ने एक्सप्रेस वे तो बनवाया मगर आसपास गांवों को जाने के लिए कोई रास्ता नहीं: मौर्य
- बीजेपी सरकार हर छोटे से बड़े राजमार्ग बनवाती है चाहे वह 7 मीटर चौड़ा हो।
- 5 किमी के आसपास पड़ने वाले हर गांवो को मुख्य मार्ग से जोड़ने का करेगी काम।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP news ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें