बिहार के मुख्यमंत्री और जद (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। बैठक के बाद जद (यू) के नेता रमई राम ने कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मसले पर चार दिन बाद जदयू में फिर चर्चा होगी।
JDU का तेजस्वी पर फैसला-
- जद (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में तेजस्वी यादव को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया।
- ख़बरों के अनुसार इस बैठक में तेजस्वी यादव पर राजद को अल्टीमेटम दिया गया है।
- जद (यू) ने राजद तेजस्वी यादव पर फैसला ले।
- हालाँकि नीतीश कुमार ही इस मामले पर अंतिम फैसला लेंगे।
- बता दें कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ CBI द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
- इसके बाद विपक्षी दलों ने उनके इस्तीफे की मांग तेज कर दी है।
- नीतीश के मंत्रिमंडल में लालू के बेटे तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री व तेज प्रताप स्वास्थ्य मंत्री हैं।
तेजस्वी ने सीएम योगी को दी चुनौती, कहा-यूपी में हो ‘एंटी दारु दल’ का गठन!
तेजस्वी के इस्तीफे की मांग है तेज़-
- भाजपा सहित कई विपक्षी दलों ने तेजस्वी से इस्तीफे की मांग की है।
- पिछले कुछ समय से तेजस्वी यादव के खिलाफ कई प्रकार के भ्रष्टाचार के मामले सामने आये है।
- इसकी वजह से तेजस्वी पर इस्तीफा देने का दबाव बन गया है।
- इसके सीबीआई ने लालू प्रसाद व उनके परिवार के सदस्यों से जुड़े पटना, दिल्ली, रांची व गुरुग्राम के 12 ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की थी।
- भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद लालू और आजेडी विधायकों की पहली बैठक है।
बिहार के तेजस्वी यादव को शादी के लिए मिले हजारों प्रपोजल!
तेजस्वी यादव के इस्तीफे के विरोध में राजद-
- राजद के विधायकों की एक अहम बैठक में एक स्वर में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफे के सवाल पर एकजुटता दिखाई।
- पार्टी विधायकों का साफ़ तौर पर कहना है कि तेजस्वी के इस्तीफे का प्रश्न ही नहीं उठता।
- लालू के पटना आवास पर हुई बैठक के बाद बिहार सरकार में वित्त मंत्री और राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने संवाददाताओं बातचीत की।
- इस दौरान उन्होंने बताया कि तेजस्वी उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे।
- आगे उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से महागठबंधन को अस्थिर करने की साजिश चल रही है।
- सिद्दीकी ने कहा कि बैठक में तेजस्वी के कामों की प्रशंसा की गई।
- और सभी नेताओं ने एक मत से तेजस्वी के इस्तीफा नहीं देने की बात कही।
- राजद वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद से फोन पर बात की है।
- उन्होंने बताया कि फ़ोन पर नीतीश कुमार ने कहा कि वो पार्टी के साथ है।
- उन्होंने हालांकि इस बारे में नहीं बताया कि फोन पर और क्या बात हुई?
- राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधा।
- उन्होंने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को केंद्र के कई मंत्रियों से इस्तीफ मांगना चाहिए।
- बता दें कि इस दौरान राजनीतिक हालात, उपराष्ट्रपति चुनाव और 27 अगस्त को पटना में होने वाली रैली को लेकर चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें: बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और तेजस्वी यादव ट्विटर पर भिड़े
यह भी पढ़ें: लालू यादव के परिवार के लोगों की 175 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त!