बीते दिनों डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक साध्वी के यौन शोषण के आरोप में दोषी पाया गया था. इसके बाद बाबा के गुंडों ने हरियाणा सहित प्रभाव वाले कई राज्यों में हिंसा फैलाई थी. लेकिन दो साध्वियों से बलात्कार के दोषी डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर पत्रकार रामचंद्र छत्रपति व रणजीत कि हत्या का भी आरोप है. जिसको लेकर पंचकूला सीबीआई कोर्ट में ढोंगी बाबा (dera sacha sauda) को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया है.
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुआ बाबा (dera sacha sauda):
- बता दें कि गुरमीत राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया है.
- पत्रकार रामचंद्र छत्रपति व रणजीत हत्याकांड की हत्या मामलों में बाबा पर सुनवाई शुरू हो गई है.
- वहीँ CBI जज जगदीप सिंह लोहान दोनों मामलों की सुनवाई कर रहे हैं.
- बताब दें कि सीबीआई वकील एचपीएस वर्मा और बचाव पक्ष के वकील एसके गर्ग के बीच बहस चल रही है.
- वहीँ दोनों हत्या मामलों में बाकी 7 आरोपी भी कोर्ट में पेश किए जा चुके हैं.
- सुनवाई के मद्देनजर रोहतक, पंचकूला सहित राज्यभर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है
जाने रणजीत व छत्रपति मर्डर केस:
- बता दें कि 10 जुलाई 2002 को डेरे की प्रबंधन समिति के सदस्य रहे कुरुक्षेत्र के रणजीत का मर्डर हुआ था.
- वहीँ डेरा प्रबंधन को शक था कि साध्वी यौन शोषण की गुमनाम चिट्ठी में रणजीत का हाथ है.
- उन्हें शक था कि इस पत्रकार ने अपनी बहन से ही ये गुमनाम चिट्ठी लिखवाई थी.
- लेकिन रणजीत के पिता पुलिस जांच से असंतुष्ट थे.
- उन्होंने जनवरी 2003 में हाई कोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की थी.
- बता दें कि सिरसा के सांध्य दैनिक ‘पूरा सच’ के संपादक थे रामचंद्र छत्रपति.
- जिनकी अक्टूबर 2002 गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें, जल्द ही सच सामने आने की उम्मीद लगाये प्रद्युम्न के पिता