बलात्कारी राम रहीम के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में पुलिस की तलाशी जारी है। डेरा में सर्च ऑपरेशन को लेकर सिरसा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. बता दें इस वक्त डेरा मुख्यालय छावनी में तब्दील है. वहां 5000 जवानों की तैनाती हुई है.
दो नाबालिग भी डेरा से बरामद:
डेरा की तलाशी के दौरान दो नाबालिग बच्चे मिले हैं. इन बच्चों को मेडिकल जाँच के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है. जबकि डेरे से दो युवक भी मिले हैं जिनके घर का पता पूछा जा रहा है. तलाशी में एक वॉकी टॉकी भी बरामद हुआ है. डेरा में संभावित नर-कंकालों की तलाशी जारी है. ऐसी आशंका जताई गई है डेरे में कई नर-कंकाल हो सकते हैं.
- सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में पुलिस की तलाशी सुबह से जारी है.
- एक लक्जरी कार को भी पुलिस स्टेशन लेकर आया गया है.
- जेसीबी से खुदाई जारी है.
- रूड़की से आई फोरेंसिक टीम बलात्कारी राम रहीम की गुफा में दाखिल हो चुकी है.
- एक ओवी वैन भी मिली है जबकि काफी मात्रा में दवाएं भी मिली हैं.
10 सितंबर तक लगी इंटरनेट पर रोक :
- सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन को लेकर सिरसा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
- डेरा सर्च अभियान के चलते 10 सितम्बर तक इंटरनेट व डाटा सर्विस बंद रहेगा.
- जिसमें कॉल को छोड़कर इंटरनेट, डोंगल, एसएमएस समेत सभी सर्विस पर रोक लगा दी गई है.
- अफवाहों को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है.
जब्त किये जा रहे हैं सारे सामान:
- अभी तक डेरे के भीतर पुलिस ने दो कमरे सील कर दिये हैं.
- खबरों के मुताबिक दोनों कमरों से कुछ आपत्तिजनक सामान मिला है.
- जिसके बाद इन दोनों कमरों को सील किया गया.
- पुलिस ने कंप्यूटर, लैपटॉप और दूसरे उपकरण के साथ भारी मात्रा में नकदी बरामद की है.
- डेरा मुख्यालय के पास के बाजारों से ‘गुरमीत राम रहीम’ की प्लास्टिक करेंसी बरामद हुई है.
- डेरे के भीतर अस्पताल से बिना लेबल/ब्रांड के फार्मेसी दवाएं मिली है.
- नंबर के बिना प्लेट की महंगी कार और ओबी वैन मिला है.
- इसके साथ ही मसाला फैक्ट्री में भी तलाशी जारी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें