बलात्कारी राम रहीम के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में 8 सितंबर से चल रहा तलाशी अभियान जारी है। कड़ी सुरक्षा के बीच तीसरे दिन शुरु हुए तलाशी अभियान में कई अहम खुलासों के साथ डेरे में दबे कंकाल का सच बाहर आने की संभावना है। मुख्यालय और आस-पास के इलाकों में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। जारी तलाशी अभियान में धीरे-धीरे डेरे का रहस्य सामने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें… बलात्कारी बाबा की गुफा से गर्ल्स हॉस्टल जाने वाली सुरंग मिली
हो सकते हैं कई अहम खुलासे :
- डेरा के आस-पास के इलाकों में कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी।
- बड़ी संख्या में सेना की टुकड़ियाँ डेरा में मौजूद हैं।
- सघन तलाशी अभियान रिटायर्ड जज के एस पवार की निगरानी में चल रहा है।
- इस तलाशी अभियान में डेरे से कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें… सिरसा : डेरा में विस्फोटक बनाने की फैक्ट्री चलाता था बलात्कारी बाबा
दूसरे दिन गुफा की खुदाई में मिला गुप्त मार्ग :
- जिस परिसर में डेरा प्रमुख राम रहीम रहता था, उसे ‘गुफा’ कहा जाता है।
- दूसरे दिन डेरा मुख्यालय में पुलिस ने इसी गुफा की सघन तलाशी की।
- जिसमें इस गुफा के अंदर से एक गुप्त रास्ते का खुलासा हुआ।
- गुफा का यह गुप्त रास्ता सीधे गर्ल्स हॉस्टल और साध्वी के आवास तक जाता है।
- पांच सदस्यों के दल ने राम रहीम के गुफा में रेस्क्यू किया।
- तलाशी अभियान के दौरान डेरा परिसर में विस्फोटक बनाने की अवैध फैक्ट्री का खुलासा हुआ है।
- पुलिस द्वारा पकड़ी गई इस फैक्ट्री से 82 पेटी विस्फोटक बरामद हुआ है।
- इसके साथ ही AK47 व मैगजीन कवर बारूद बरामद हुए हैं।
- भारी मात्रा में संदिग्ध दवाएं भी बरामद किये गये।
यह भी पढ़ें… राम रहीम का टूटता तिलिस्म: डेरे से दो नाबालिग बरामद
पहले दिन डेरे से जब्त हुए ये सामान :
- तलाशी अभियान के पहले दिन डेरे के भीतर पुलिस ने दो कमरे सील किये।
- खबरों के मुताबिक दोनों कमरों से कुछ आपत्तिजनक सामान मिला है।
- जिसके बाद इन दोनों कमरों को सील किया गया।
- पुलिस ने कंप्यूटर, लैपटॉप और दूसरे उपकरण के साथ भारी मात्रा में नकदी बरामद की है।
- डेरा मुख्यालय के पास के बाजारों से ‘गुरमीत राम रहीम’ की प्लास्टिक करेंसी बरामद हुई है।
- डेरे के भीतर अस्पताल से बिना लेबल/ब्रांड के फार्मेसी दवाएं मिली है।
- नंबर के बिना प्लेट की महंगी कार और ओबी वैन मिला है।
- डेरे से पांच लोगों को आजाद कराया गया, जिनमें 2 नाबालिक हैं।
यह भी पढ़ें… डेरा के साम्राज्य में चलती थी ‘गुरमीत राम रहीम’ की करेंसी
10 सितंबर तक लगी इंटरनेट पर रोक :
- सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन को लेकर सिरसा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
- डेरा सर्च अभियान के चलते 10 सितम्बर तक इंटरनेट व डाटा सर्विस बंद रहेगा।
- जिसमें कॉल को छोड़कर इंटरनेट, डोंगल, एसएमएस समेत सभी सर्विस पर रोक लगा दी गई है।
- अफवाहों को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
यह भी पढ़ें… अय्याश राम रहीम के डेरे से मिला आपत्तिजनक सामान