बलात्कारी राम रहीम के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में दूसरे दिन भी पुलिस की तलाशी जारी है। इस बीच हरियाणा पुलिस ने चरखी दादरी जिले में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी की आत्महत्या के मामले की जांच शुरू कर दी है। बीते दिन बालकरा गांव के एक कुएं से सोमबीर का शव उनके परिवार के सदस्यों को मिला। परिजन के मुताबिक डेरा प्रमुख को सजा होने के बाद से ही वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।
यह भी पढ़ें… सिरसा : डेरा में विस्फोटक बनाने की फैक्ट्री चलाता था बलात्कारी बाबा
डेरा के नाम से पंजीकृत था सोमबीर का जमीन :
- शुक्रवार को बालकरा गांव के एक कुएं से मृतक सोमबीर का शव उनके परिवार के सदस्यों को मिला।
- सोमबीर का शव गांव के कुएं में मिलने के बाद इलाके में तनाव का माहौल है
- मृतक के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि सोमबीर पिछले कुछ दिनों से परेशान था।
- उसकी 12 एकड़ जमीन डेरा के नाम से पंजीकृत थी।
- बाद में 18 एकड़ जमीन रिसोर्ट बनाने के लिए 3 करोड़ 10 लाख रुपए में बेची थी।
- डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने उसे डेरा मुख्यालय के भीतर रिसॉर्ट के निर्माण में साझेदार बनाया था।
- हरियाणा पुलिस अब सोमबीर के आत्महत्या व डेरे से जुड़े मामले में जांच तेज कर दी है।
यह भी पढ़ें… राम रहीम का टूटता तिलिस्म: डेरे से दो नाबालिग बरामद