हाल ही में पीएम मोदी ने डीजी-धन मेले में ‘लकी ग्राहक योजना’ व ‘डीजी धन व्यापार योजना’ की घोषणा की जिसके बाद अब वे जनता को संबोधित कर रहे हैं.
खुश हूँ कि मुझे इनाम देने का मौक़ा दिया गया :
- पीएम मोदी ने हाल ही में डीजी-धन मेले में भाग लिया है जहाँ वे जनता को संबोधित कर रहे हैं
- उन्होंने इस कार्यक्रम मे एक ऐप लांच किया है जिसका नाम भीम रखा गया है
- इसके साथ ही उन्होंने दो लकी ड्रा किये हैं जिसे उन्होंने क्रिसमस का तोहफा बताया है
- साथ ही उन्होंने बताया कि अगले साल 14 अप्रैल को एक मेगा ड्रा किया जाएगा
- यह ड्रा बाबा भीमराव आंबेडकर के जन्मदिन पर किया जाएगा
- अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पहले अंगूठा लगाने वाले को अंगूठा छाप कहा जाता था
- परंतु अब यही अंगूठा आपकी पहचान बन गया है
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर यह प्रक्रिया यूं ही चलती रही,
- तो देश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता
- उन्होंने विपक्ष पर भी हमला बोला है जिसके तहत उन्होंने कहा है कि जो लोग निराशावादी हैं
- उनके लिए मेरे पास कोई औषध नहीं है
- साथ ही कहा जो लोग आशावादी हैं उनके लिए सरकार के पास अवसर हैं
विपक्ष पर बोला हमला :
- उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला है कि पहले लोग कहते थे कि कोयले-2G में कितना गया
- परंतु अब लोग कहते हैं कितना आया.
- उन्होंने विपक्ष के बयानों को निशाना बनाते हुए चुहिया का उदाहरण दिया है
- जिसके अंतर्गत कहा कि लोग कहते हैं खोदा पहाड़ निकली चुहिया
- परंतु मुझे चुहिया ही निकालनी थी क्योकि वह ही सब कुछ चट कर जाती है
- उन्होंने देश का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारा देश सोने की चिड़िया यूँही नहीं था
- और हमारा देश यूँही सोने की चिड़िया से गरीब देश नहीं बना है
- यह केवल गलत कामों में उलझे रहने के कारण आज हमारा देश गरीब हो चुका है
- उन्होंने नोटबंदी के मुद्दे पर कहा कि यह देश अपने अंदर की बुराई ख़त्म करने के लिए एक हुआ है
- साथ ही कहा कि देश के पैसे पर देश के गरीबों का सबसे पहले हक़ है