हाल ही में सरकार द्वारा चलाई गयी नकद रहित भुगतान की मुहिम में अब देश की दिग्गज कंपनी ने भी इसमें भाग लिया है. बताया जा रहा है कि डेयरी कंपनी अमूल ने मोबाइल भुगतान सेवा देने वाली कंपनी मोबिक्विक के साथ करार किया है.
ग्राहक कर सकेंगे डिजिटल भुगतान :
- हाल ही में सरकार द्वारा डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने हेतु मुहिम चलाई जा रही है
- जिसके तहत अब देश की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी कम्पनी व आम लोग इसमें बाग़ ले रहे हैं
- इसी बीच खबर आ रही है कि डेयरी दिग्गज अमूल ने भी इस मुहिम में भाग लिया है
- जिसके तहत अमूल ने मोबाइल भुगतान सेवा देने वाली कंपनी मोबिक्विक के साथ करार किया है
- जिसके बाद अब खुदरा बिक्री केंद्रों पर ग्राहक मोबिक्विक के माध्यम से डिजिटल भुगतान कर सकेंगे.
- एक संयुक्त बयान में बताया गया है कि इससे उसके केंद्रों पर करीब 20 प्रतिशत लेनदेन डिजिटल होने की उम्मीद है.
- आपको बता दें की अमूल के देशभर में 7,000 बिक्री केंद्र हैं
- इसके साथ ही करीब तीन लाख से ज्यादा मल्टी ब्रांड खुदरा बिक्री केंद्रों पर इसकी बिक्री होती है.
- अमूल के प्रबंध निदेशक आर. एस. सोढ़ी के अनुसार आज के समय में नकदी कम है
- तो इस अर्थव्यवस्था में इस अखिल भारतीय पहल के द्वारा हम मोबिक्विक वॉलेट से भुगतान स्वीकार करेंगे.
- यह भुगतान हम अपने 7,000 डीलरों और तीन लाख से अधिक खुदरा विक्रेताओं से हमारे लाखों ग्राहकों से स्वीकार करेंगे.