आबू-धाबी के युवराज मुख्य अतिथि के रूप में आये हुए हैं.भारत के 68वें गणतन्त्र दिवस पर मुख्य अतिथि रहे क्राउन प्रिन्स.आज सुबह गणतन्त्र दिवस के रंगारंग कार्यक्रम और परेड में शिरकत करने के बाद आबू-धाबी के युवराज राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं जहां उनके सम्मान में एट होम का भव्य आयोजन किया जा रहा है.
प्रणब मुख़र्जी और अन्य राजनेता मौके पर मौजूद
- आबू-धाबी के युवराज के सम्मान में आयोजित एट होम में तमाम भारतीय नेता मौजूद हैं.
- भाजपा के वरिष्ट नेता लाल कृष्ण अडवाणी,मनमोहन सिंह,लोक सभा स्पीकर
- सुमीत्रा महाजन इस कार्यक्रम में मौजूद हैं.
- शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान भारत के तीन दिवसीय दौरे पर आये थे.
- दोनों देशों के बीच विकासशील मुद्दों पर अहम समझौते हुए.
- सुरक्षा,व्यापार और अन्य मुद्दों पर दोनों देशों के बीच काफी लम्बी चर्चा हुई.
प्रधानमन्त्री मोदी इससे पहले भी दो बार शेख मोहम्मद से मिल चुके हैं.
- फरवरी और अगस्त 2015 में दोनों के बीच मुलाकात हुई थी.
- प्रधानमन्त्री मोदी ने प्रिंस के सम्मान में सबोधन दिया था.
- पीएम मोदी दुनिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है यूनाईटेड अरब.
- प्रधानमन्त्री मोदी ने कहा दोनों देश एक दूसरे के विकास में अहम योगदान देते हैं.
- यूनाईटेड अरब ने भारत के इन्फ्रा स्ट्रक्चर में निवेश करने की बात कही है.
- इस फैसले का हम स्वागत करते हैं.दोनों देशों के बीच अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं.
- सुरक्षा और रक्षा के मुद्दों में भी दोनों देश बेहतर कर रहे है.
- दोनों देशों के बीच ये समझौते जनहित करें हम ऐसी अपेक्षा करते हैं.